Thursday, 29 March 2012

Love Shayari in Hindi



Love Shayari in Hindi is a collection of the best hand-picked shayari's for girlfriends, boyfriends, lovers. Some of them are also sad in nature. Most of them are mostly written in Hindi font. If you are in love, then you might enjoy reading them very much and might also want to forward them by sms to friends.
Lovers 

हसरातों की निगाहो पे सख़्त पहरा है

ना जाने किस उम्मीद पे यह दिल तेहरा है

तेरी चाहतों की कसम, आए दोस्त

अपनी दोस्ती का रिश्ता प्यार से भी गहरा है.



दोस्त की कमी महसूस होती है

एक हसीन सुहाने पल की कमी महसूस होती है

जब तू साथ हो हर खुशी महसूस होती है

मेरी थमी हुई साँस बी पूरी होती है



दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,

झुकी निगाह को इकरार कहते है

सिर्फ़ पाने का नाम इश्क़ नही.

कुछ खोने को भी प्यार कहते है.



हम कभी तुमसे खफा हो नही सकते,

वाडा किया है तो बेवफा हो नही सकते,

आप भले ही ह्यूम भूलकर सो जाओ,

मगर हम आपको याद किए बिना सो नही सकते.



एक फूल अक्सर बाघ सज़ा देता है

एक ही सितारा संसार चमका देता है

जहाँ दुनिया भर के रिश्ते भी काम नही आते

वहीं एक प्यारा सा दोस्त ज़िंदगी बना देता है.



ज़िंदगी के लिए जीना ज़रूरी है,

जीने क लिए अरमान ज़रूरी है,

दिल में चाहे हज़ारो गुम हो,

फिर भी तेरे चेहरे पे मुस्कान ज़रूरी है.



दोस्ती मिलती है किस्मत से

तोडो ना इसे शनो शौकत से

कोई ना जाने आयेज क्या हो

बचा कर रखो इसे चाहत से



एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना,

सुबा होने को है मौहौल बनाए रखना,

कौन जाने वो किस गली से गुज़रे,

हर गली को फूलो से सजाए रखना!



हर खामोशी का मतलब इनकार नही होता,

हर नाकामयाबी का मतलब हार नही होता.

तो क्या हुवा अगर हम तूमे ना पसाके,

सिर्फ़ पाने का मतलब प्यार नही होता.



मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है

पर महोबट के भी आपने उस्सॉल है

कहते है मिलती है मोहब्बत में बहुत उल्फाते

पर आप हो महबूब तो साब क़ुबूल है.



तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा,

मगर हमारी तरहा तुम्हे कौन चाहेगा,

ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,

मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा. 
Romantic Hindi Shayari 

अक्स-ए-खुश्बू हू बिखरने से ना रोके कोई,

और अगर बिखर जौ तो मुझको ना समेटे कोई,

काँप ऊत्ति हू मई ये सोच क तन्हाई मे,

की मेरे चेहरे पे तेरा नाम ना पढ़ ले कोई 
Pyar 

वक़्त तो ह्यूम भूल चुका है,



मुक़द्दर भी ना भुला दे,



प्यार हम इसीलिए नही करते,



क्योंकि डरते हैं कोई ह्यूम फिर से ना रुला दे 
Pyar Love 

प्यार में तन्हाईी भी,

रुसवाईी भी,

मिलती है जाग हासैई भी

उस प्यार में आता है मज़ा,

जिस में हो जुदा भी

Good Love Shayari in Hindi font 

तेरी मोहब्बत में गिरफ्तार हो गया.

ना जाने कियों तुम से प्यार हो गया.

कोई है दिल जो धड़कता है मेरे लिए,

उस धड़कन पे मैं निस्सार हो गया.



तुम हेस्ट हो तो हम हेस्ट हैं.

माना तेरे दिल में बस्ते हैं

चाहत की चैगरी कब शोला बन गयी दिलबर,

तेरे डेदार को हम तरसते हैं.



प्यारी सी बातें तेरी मज़ा देती हैं.

दूरियाँ है दरमियाँ सज़ा देती हैं.

रोशनी बनके आईई तू ज़िंदगी में इस तारा,

मस्त आदयें तेरी वफ़ा देती हैं. 
हुस्न की तारीफ शायरी 

तेरे शहर मे मेरा जनाज़ा तेरी गली से गुजर रा हो

मेरे जनाज़े का फूल हर एक तेरी गली मे बिखर रा हो

या इससे फ्ले मेरी मोहब्बत ज़रा सा तू ऐतबार क्र दे

खड़ा हू तेरे ही घर क नीचे ज़रा सा मुझको भी प्यार क्र दे





जब से एक लम्हा तेरे साथ जिया है,

कमी को तेरी हर पल महसूस किया है,

बनी गुनहगार खुद की नज़रों मे,

उससे पहले तेरा नाम लिया है





दिखाकर एक झलक,

वो अपने हाथों से मुखड़ा च्चिपा लेती है.

तरसते रहते हैं हम उनके दीदार को,

वो दिल पर बिजली गिरती चली जाती है





तुम्हारे ईं खूबसूरत आँखोने मुज़पे जाड़ो क्या चलाया

संहज में नही आता ये कैसा जाम तुम्हने पिलाया

दिन के उजाले मे भी ना जाने कहाँ सा को जाता हून में

समंदर से घेरी ईं बंद आँखोमे भी डूब जाता हून में





आज फेर ली उन्होने आँखे हुंसे,

जो हुंपे जान निसार करते थे.

आज नाम लेते भी कतराते हैं,

जो कभी हुंसे मुहब्बते इकरार करते थे



ना खुदा दिल बनता ना किसीसे प्यार होता,

ना किसीकि याद आती ना किसिका इंतज़ार होता.

दिल दिया है इसे संभाल के रखना,

शीशे से बना है पठार से दूर रखना!



अगर हम ना होते तो गाज़ल कौन कहता,

आप के चेहरे को कमाल को कहता,

यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,

वरना पत्रो को ताजमहल कौन कहता



चाहो तो दिल से हमको मिटता देना

चाहो तो हुमको भुला देना

पर यह वाडा करो की आए जो कभी याद हमारी

तो रोना नही बस मुस्कुरा देना



तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,

तड़प्ते दिल की आस हो तुम,

बुजती ज़िंदगी की सास हो तुम,

फिर कैसे ना काहु? कुछ खास हो तुम



आँखों मे अरमान दिया करते है,

हम सबकी नींद चुरा लिया करते है,

अब से जब जब आपकी पालके झपकेगी

समाज लेना तब तब हम आपको याद किया करते है 
Picture 

तू नही तो तेरी तस्वीर ही सही.

मोहब्बत में आँखों से नीर ही सही.

डूंड रहा है “धन्वंत” खीची से होगी कहीीन,

तेरे नाम से हथेली पर लकीर ही सही 
SMS 

तेरे प्यार की ह्यूम ज़रूरत बहुत थी,

पर तुझे पाने की कीमत बहुत थी,

आख़िरी सांस तक तेरा इंतज़ार किया था हुँने

पर तुझे वाडा करके भूल जाने की आदत बहुत थी 
Romantic 

तेरी यादु के साए मेी जीए जा रहे हेई,

कसे कहे हम हर पल खुद से दूर हुए जा रहे हेई.

बेरहम वक़्त हेई साथ नही देता नही हेई,

ओर वो हेई जो ह्यूम भुलाए जा रहे हेई. 
Romantic 

दिल की बस्ती बिखर गयी होती,



रुक के ये ज़ख़्म भर गये होते,



ये ज़िंदगी तो आप की अमानत थी वरना,



हम तो कब के ज़िंदगी से रुक्षत हो गये होते 

0 comments:

Post a Comment