appy Valentines Day - Hindi Love Messages
मुस्कुराके गम भुलाना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...
**************Happy Valentines Day***************
बदलना आता नही हमको मौसमो की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतेज़ार करते हैं
ना तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं.
**************Happy Valentines Day***************
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा,
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा..!!
**************Happy Valentines Day***************
रूठी हुई आँखों में इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके
सच होने का इंतेज़ार होता है.
सच होने का इंतेज़ार होता है.
Happy Valentines Day - Love Messages in Hindi
ना हो सकी,
होंठ खुले मगर
कोई बात ना हो सकी,
मेरी खामोश निगाहें हर बात कहगयी,
और उनको शिकायत है कि बात ना हो सकी.
**************Happy Valentines Day***************
बीते पल वापस ला नही सकते
सूखे फूल वापस खिला नही सकते
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गये
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
**************Happy Valentines Day***************
पानी मैं पत्थर मत फेको
कोई पानी पिता है
पानी मैं पत्थर मत फेको
कोई पानी पिता है
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट सजाए रखा करो
कोई इसी मुस्कान के लिए जीता है
**************Happy Valentines Day***************
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना
कुछ आनेवाले पल से आरज़ू लगाए रखना
ये पल तो यूँ ही आते जाते रहेंगे
बस होटो पे अपनी मुस्कुराहट बनाया रखना.
Happy Valentines Day - Valentines Day Messages
ज़ख़्म देकर पूछते हैं अब हाल कैसा है ,
किसी एक से गिला क्या करना यारो ,
सारी दुनिया का मिज़ाज एक जैसा है.
**************Happy Valentines Day***************
यादों की परछाई में अब तो आए तेरा ही चेहरा
तू अभी तक इस बात से है अंजान मैं हूँ दीवाना तेरा
इज़हार-ए-मोहब्बत करनेको तो बहुत बार सोचा मैने
पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा
**************Happy Valentines Day***************
उम्मीद का बल्ब ना Fuse करो,
मत अपना मंन Confuse करो,
इस valentine day पर मुझको,
तुम लाइफ पार्ट्नर Choose करो.
**************Happy Valentines Day***************
ज़रूरत ही नई अल्फ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते तो मंज़र ही क्या होता,
दूर से ही खबर है हमे आपकी हर साँस की...
Be My Valentine!!!
Hindi Poems for valentines day, valentines Messages
कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाक़ात हो ना हो..
*****************************
की थी शुरुआत एक छोटे से मज़ाक से
मज़ाक दर्द बन जाएगा मालूम ना था
समझते थे जिसे हम अपना यार
वो एक दिन प्यार बन जाएगा मालूम ना था
*****************************
जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए करदूँ कुर्बान यारी,
अब तुमसे क्या छुपाना…
तुम ही तो हो ना जान हमारी…
*****************************
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी,
मुस्कुराके ग़म भूलना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...
Love Messages in Hindi - Valentines Day & poems for valentines day
जाने कौन आस पास होता है
क़िस्सी को ढूंडती है ये नज़र
किसी के ना होने का अहसास होता है
जो रोज़ करे मुझ को SMS प्यारे
वो शक्स भी बड़ा ख़ास होता है
*****************************
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए.
इस उमीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
क़ि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए...
Happy Valentine's day...
*****************************
मुद्दत से थी जिन से मिलने की आस,
ख्वाइश-ए-दीदार को अपने दिल में दबा दिया,
क्सि ने दी खबर उन के आने की रात को,
इतना किया चिराग कि घर तक जला दिया…
*****************************
अजीब सी कशिश है आपमें, की हम आपके ख़यालों मे खोए रहते है
ये सोच कर कि आप ख़्वाबो मे आओगे , हम दिन मे भी सोया करते है.
Hindi Valentines Day Messages
होंठो पे एक ही फरियाद आती है...
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है..
*****************************
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन कब रात होती है
*****************************
काश मे ऐसी ग़ज़ल लिखूं तेरी याद में,
तेरा अक्स नुमाया हो हर अल्फ़ाज़ में,
तेरे लिए ऐसे मोटी सजाओं अल्फाज़ो की सोरात में
जिस का ना ज़िक्र हो किसी किताब में…
*****************************
कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएँगे,
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएँगे.
Valentine Messages and Love Messages
हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमे भूलाओगे कैसे,
हम तो वो खुशबू हैं जो आपकी सांसो में बसते हैं,
खुद की सांसो को रोक पायोगे कैसे
*****************************
तू चमकता चाँद तेरी रोशनी अच्छी लगी,
तू मेरा अपना है तेरी दिल्लगी अच्छी लगी,
तुझसे पहले तो नही था ज़िंदगी का कुछ पता
तू मिला तो तुझसे मिलकर ज़िंदगी अच्छी लगी.
*****************************
ना चाहो किसी को इतना
कि चाहत आपकी मजबूरी बन जाए,
चाहो किसी को इतना
कि आपका प्यार उसके लिए ज़रूरी बन जाए
*****************************
लम्हे जुदाई के बेकरार करते हैं,
हालात मेरे मुझे लाचार करते हैं,
आँखे मेरी पढ़ लो कभी,
हम खुद कैसे कहे की
हम आपसे प्यार करते हैं.
Hindi Valentine Day Messages and Love Messages
कितना भी चाहो ना भूल पाओगे
कितना भी चाहो ना भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे
हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो
यादें मेरी, मगर..
क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमें.
*****************************
आँखों की बेरूख़ी अच्छी नही होती,
यारों से दूरी अच्छी नही होती
कभी कभी मिला करिए हमसे,
हर वक़्त SMS से बात पूरी नही होती
*****************************
आपकी मुस्कान हमारी कमज़ोरी है,
यह कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते हमारी इस खामोशी को,
क्या खामोशी को ज़ुबान देना ज़रूरी है?
*****************************
मेरा वजूद सिर्फ़ मेरी मुहब्बत से है
मुझे गरुर बहुत अपनी मुहब्बत पे है
मुझे चाहते होंगे और भी बहुत लोग मगर
मुझे मुहब्बत सिर्फ़ अपनी मुहब्बत से है
Hindi Love Messages and Valentine Messages
हम तेरे साथ चलेंगे, तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे, तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की, तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे…
*****************************
ना कभी मुस्कुराहट तेरे होठों से दूर हो..
तेरी हर ख्वाहिश हक़ीक़त को मंज़ूर हो..
हो जाए जो तू मुझसे खफा..
खुदा ना करे मुझसे कभी ऐसा कसूर हो..
*****************************
अगर ज़िंदगी मे जुदाई ना होती
तो कभी किसी की याद आई ना होती
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद
रिश्तों मे यह गहराई ना होती..
*****************************
सोचा आप से बात करूँ
फिर सोचा ...एक मुलाक़ात करूँ ...
फिर सोचा ....क्यू ना ... इंतेज़ार करूँ ...
फिर.. सूचा ...क्यू ना .. एक काम करूँ ...
एक प्यारा सा SMS आप के नाम करूँ ...
Happy valentine day
Be My valentine
Happy Valentines Day वॅलिंटाइन डे
लोग चेहरो को भूल जाते हैं,
तुम समंदर की बात करती हो,
लोग आँखों में डूब जाते हैं.
~~~~ हैप्पी वॅलिंटाइन डे ~~~
*****************************
आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल मे बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.
*********Happy Valentines Day*********
चेहरे पर बनावट का गुस्सा,
आँखों से छलकता प्यार भी है,
इस शौक़-ए-अदा को क्या कहिए
इनकार भी है इक़रार भी है..
आज इक़रार कर ही दो..डियर.
Happy Valentines Day!!
*********Happy Valentines Day*********
हर पल ने कहा इक पल से…
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ…
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो…
की हर पल तुम ही याद आओ…
Be My Valentine!!!
Valentine Messages Hindi Love Messages
खुद को खुद की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आपको देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे...
*****************************
यह रास्ता अगर लंबा है तो क्या है
यह वक़्त अगर गुज़र जाए तो क्या है
इस सूरज को तो ढलना है कभी
यह आज ही ढल जाए तो क्या है
यह रास्ता बरफ की तरह है ठंडा
इस पर पैर फिसल जाए तो क्या है
एहसास दर्द को अब होता है नहीं
दिल को कोई कुचल जाए तो क्या है.
*****************************
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए.
इस उमीद में करते हैं इंतेज़ार रात का
कि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए.
*****************************
आप की याद मे सब कुछ भुलाए बैठे हैं,
चिराग खुशियों क बुझाए बैठे हैं…
हम तो मरेंगे आप की बाहों मैं,
यह भी मौत से शर्त लगाए बैठे हैं…
Love Messages in Hindi - Valentines Day
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़्बात की आवाज़ नही होती,
आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ़्ज़ों की मोहताज़ नही होती!
*****************************
रोज़ एक नई शिकायत है आपसे…
ना जाने कैसी चाहत है आपसे…
कहने को तो बहुत लोग हें हमारे आस पास…
दिल को ना जाने कैसी मुहब्बत है आपसे…
*****************************
सभी नगमे साज़ में गये नही जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाए नही जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नही आते,
कुछ दूर रह कर भी भूलाए नही जाते...
*****************************
कभी अजनबी से मिले थे,
फिर यू ही मिलते चले गये,
हम तो आपको दोस्त बनाने वाले थे
मगर आप तो हमारे दिल की धड़कन
बनते चले गये.
Valentines Day Messages in Hindi
Kiss is not like Nokia...Connecting People
Kiss is not like Nike...Just Do It
Kiss is not like Pepsi...ये दिल माँगे मोर
But Kiss is like Pan Parag...एक से मेरा क्या होगा
Happy Valentines Day
*****************************
और ग़म को दिल से आज़ाद करना,
हमारी बस इतनी गुज़ारिश है कि हमे भी
दिन मे एक बार याद करना...
Happy Valentines Day
*****************************
~ मोहब्बत दुख नही देती ~
अगर बे-ग़र्ज़ हो जज़्बा
अगर मंज़िल बने रास्ता
अगर चाहत के पर्दे मैं
कोई लालच ना हो लिपटा
अगर तुम सौप दो सब कुछ
सिले मैं कुछ ना माँगो
अगर सौदा ना हो कोई
मोहब्बत बस मोहब्बत हो
तो फिर ये सुख ही देती ही
कभी भी दुख नही देती
~ मोहब्बत दुख नही देती ~
Happy Valentines Day
0 comments:
Post a Comment