प्रकृति पर महान व्यक्तियों के विचार
Quote 1: All things are artificial, for nature is the art of God.In Hindi: सभी चीजें कृत्रिम हैं, क्योंकि प्रकृति ईश्वर की कला है.
Thomas Browne थोमस ब्राउन
Quote 2: All my life I have tried to pluck a thistle and plant a flower wherever the flower would grow in thought and mind.In Hindi: मैंने पूरी ज़िन्दगी वहां कांटे निकालने और फूल लगाने का प्रयास किया है जहाँ वो विचारों और मन में बड़े हो सके.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Quote 3: Adapt or perish, now as ever, is nature’s inexorable imperative.In Hindi: अनुकूल बनें या नष्ट हो जाएं, अब या कभी भी, यही प्रकृति कि निष्ठुर अनिवार्यता है.
H. G. Wells एच. जी. वेल्स
Quote 4: All water has a perfect memory and is forever trying to get back to where it was.In Hindi: पानी की याददाश्त उत्तम होती है,वो हमेशा वहीं जाने का प्रयास करता है जहाँ वो था.
Toni Morrison टोनी मोरिसन
Quote 5: And the day came when the risk to remain tight in a bud was more painful than the risk it took to blossom.In Hindi: और वो दिन आ गया जब कली के अन्दर बंद रहने का जोखिम खिलने के जोखिम से अधिक दर्दनाक था.
Anais Nin एनेस निन
Quote 6: Autumn is a second spring when every leaf is a flower.In Hindi: पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं.
Albert Camus अल्बर्ट कैमस
Quote 7: Birds sing after a storm; why shouldn’t people feel as free to delight in whatever remains to them?In Hindi: पक्षी तूफ़ान गुजरने के बाद भी गाना गाते हैं; क्यों नहीं लोग भी जो कुछ बचा है उसी में प्रसन्न रहने के लिए खुद को स्वतंत्र महसूस करते हैं .
Rose Kennedy रोज़ केन्नेडी
Quote 8: Come forth into the light of things, let nature be your teacher.In Hindi: चीजों के प्रकाश में सामने आओ, प्रकृति को को अपना शिक्षक बनने दो.
William Wordsworth विल्लियम वर्डस्वर्थ
Quote 9: Deep in their roots, all flowers keep the light.In Hindi: अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं.
Theodore Roethke थीओडोर रोएथ्के
Quote 10: Earth and sky, woods and fields, lakes and rivers, the mountain and the sea, are excellent schoolmasters, and teach some of us more than we can ever learn from books.In Hindi: पृथ्वी और आकाश, जंगल और मैदान ,झीलें और नदियाँ , पहाड़ और समुद्र, ये सभी उत्कृष्ट शिक्षक हैं, और हम में से कुछ को इतना कुछ सीखाते हैं जितना हम किताबों से नहीं सीख सकते.
John Lubbock जॉन लुब्बोक
Quote 11: Earth laughs in flowers.In Hindi: पृथ्वी फूलों में हंसती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 12: Every flower is a soul blossoming in nature.In Hindi: हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है.
Gerard De Nerval गेरार्ड डी नेर्वल
Quote 13: Except during the nine months before he draws his first breath, no man manages his affairs as well as a tree does.In Hindi: अपनी पहली सांस लेने के पहले के नौ महीने छोड़ दिया जाए तो इंसान अपने काम इतने अच्छे ढंग से नहीं करता जितना कि एक पेड़ करता है .
George Bernard Shaw जार्ज बर्नार्ड शा
Quote 14: Flowers are the sweetest things God ever made and forgot to put a soul into.In Hindi: फूल सबसे प्यारी चीजें हैं जिसे भगवान ने बनाया पर उसमे आत्मा डालना भूल गए.
Henry Ward Beecher हेनरी वार्ड बीचेर
Quote 15: He is richest who is content with the least, for content is the wealth of nature.In Hindi: वो सबसे धनवान है जो कम से कम में संतुष्ट है , क्योंकि संतुष्टि प्रकृति कि दौलत है .
Socrates सुकरात
Quote 16: Hope is the only bee that makes honey without flowers.In Hindi: आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है.
Robert Green Ingersoll राबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल
Quote 17: I believe in God, only I spell it Nature.In Hindi: मैं भगवान में विश्वास रखता हूँ, बस मैं उसे प्रकृति कहता हूँ.
Frank Lloyd Wright फ्रैंक लोयड राईट
Quote 18: I believe that if one always looked at the skies, one would end up with wings.In Hindi: मेरा मानना है कि यदि कोई हमेशा आकाश की तरफ देखे तो उसके पर निकल आयेंगे.
Gustave Flaubert गुस्ताव फ्लाबर्ट
Quote 19: I think that I shall never see a poem lovely as a tree.In Hindi: मेरा सोचना है कि मैं कभी एक पेड़ जितनी सुन्दर कविता नहीं देख पाऊंगा.
Joyce Kilmer जोयस किल्मर
Quote 20: If one way be better than another, that you may be sure is nature’s way.In Hindi: अगर कोई तरीका दूसरे तरीके से बेहतर है तो आप निश्चित रूप से कह सकते हैं कि वो प्रकृति का तरीका है.
Aristotle अरस्तु
Quote 21: In all things of nature there is something of the marvelous.In Hindi: प्रकृति की सभी चीजों में कुछ ना कुछ अद्भुत है.
Aristotle अरस्तु
Quote 22: Just living is not enough… one must have sunshine, freedom, and a little flower.In Hindi: सिर्फ जीना काफी नहीं है…आपके के पास धूप,स्वतंत्रता,और एक छोटा सा फूल भी
चाहिए.
Hans Christian Anderson हैंस च्रिस्चियन एन्डरसन
Quote 23: Keep your face to the sunshine and you cannot see a shadow.In Hindi: अपना चेहरा सूर्य के प्रकाश के तरफ रखिये और आपको कोई परछाई नहीं दिखाई देगी
Helen Keller हेलेन केलर
Quote 24: Look deep into nature, and then you will understand everything better.In Hindi: प्रकृति में गहराई से देखिये, और आप हर एक चीज बेहतर ढंग से समझ सकेंगे.
Albert Einstein ऐल्बर्ट आइन्स्टाइन
Quote 25: Man has lost the capacity to foresee and to forestall. He will end by destroying the earth.In Hindi: मनुष्य ने आगे की चीजें देखने और अनुमान लगाने कि क्षमता गवां दी है. उसका अंत पृथ्वी का विनाश करने से होगा.
Albert Schweitzer ऐल्बर्ट स्च्वेत्ज़र
Quote 26: Many a man curses the rain that falls upon his head, and knows not that it brings abundance to drive away the hunger.In Hindi: बहुत सारे लोग सर पे बारिश की बूँद गिरने पर उसे कोसते हैं, और ये नहीं जानते की वही प्रचुरता में भूख मिटाने में वाली चीजें लेकर आती है.
Saint Basil सेंट बैसिल
Quote 27: Mother Nature may be forgiving this year, or next year, but eventually she’s going to come around and whack you. You’ve got to be prepared.In Hindi: प्रकृति माँ इस साल भले माफ़ कर दें , या अगले साल भी, पर अंत में वो आएँगी और आपको सजा देंगी. आपको तैयार रहना होगा.
Geraldo Rivera गेरालडो रिवेरा
Quote 28: Nature teaches more than she preaches. There are no sermons in stones. It is easier to get a spark out of a stone than a moral.In Hindi: प्रकृति उपदेश देने से अधिक सीखाती है. शिलाओं पर धर्मोपदेश नहीं लिखे होते. पत्थरों से नैतिकिता की बातें निकालने से आसान है चिंगारी निकालना.
John Burroughs जॉन बर्रोज़
Quote 29: People from a planet without flowers would think we must be mad with joy the whole time to have such things about us.In Hindi: ऐसे ग्रहों के लोग जाहाँ फूल ना हों, यही सोचेंगे की हम हर समय ख़ुशी से पागल रहते होंगे कि हमारे पास ऐसी चीजें हैं.
Iris Murdoch आइरिस मर्डोक
Quote 30: Some people walk in the rain, others just get wet.In Hindi: कुछ लोग बरसात में चहलकदमी करते हैं,और बाकी बस भीगते हैं.
Roger Miller रोजर मिलर
Quote 31: Spring is nature’s way of saying, “Let’s party!”In Hindi: बसंत; प्रकृति का कहने का तरीका है कि ,” चलो जश्न मनाएं!”
Robin Williams रोबिन विल्लियम्स
Quote 32: That which is not good for the bee-hive cannot be good for the bees.In Hindi: वो जो मधुमक्खी के छत्ते के लिए ठीक नहीं है वो मधुमक्खी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता.
Marcus Aurelius मार्कस औरेलियस
Quote 33: The best thing one can do when it’s raining is to let it rain.In Hindi:बारिश होते वक़्त जो सबसे अच्छी चीज आप कर सकते हैं वो ये है कि आप बारिश होने दें.
Henry Wadsworth Longfellow हेनरी वाद्स्वर्थ लोंग्फेल्लो
Quote 34:When nature has work to be done, she creates a genius to do it.In Hindi: जब प्रकृति को कोई काम कराना होता है तो वो किसी प्रतिभा को जन्म दे देती है.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो एमर्सन
Quote 35:What would be ugly in a garden constitutes beauty in a mountain.In Hindi: जो बागीचे में बदसूरत लगेगा वो पहाड़ों पर खूबसूरती बढाता है.
Victor Hugo विक्टर ह्यूगो
Quote 36:We may brave human laws, but we cannot resist natural ones.In Hindi: हम मनुष्य के बनाए क़ानून तोड़ सकते हैं, पर प्रकृति के नियमों को नहीं.
Jules Verne जुल्स वेर्ने
Quote 37:What the caterpillar calls the end of the world the master calls a butterfly.In Hindi: केटरपिलर जिसे दुनिया का अंत कहता है , मास्टर उसे तितली कहते हैं.
Richard Bach रिचर्ड बैक
Quote 38 : Forget not that the earth delights to feel your bare feet and the winds long to play with your hair.
In Hindi: ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को महसूस करके खुश होती है और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है.Khalil Gibran खलील गिबरान
—————————————————————————
0 comments:
Post a Comment