Pati Patni Jokes.
Hindi Husband Wife Jokes
पति और पत्नी होटेल मे गये तभी एक औरत ने Hello किया !
पत्नी:- कौन थी वो?
पति:- तुम दिमाग़ खराब मत करो, मैं पहले ही परेशान हूँ कि वो भी यही पूछेगी!
डॉक्टर:- आप का और आपकी वाइफ का ब्लड ग्रूप एक ही है?
पति होगा, ज़रूर होगा; 25 साल से मेरा खून जो पी रही है...
पत्नी:- कौन थी वो?
पति:- तुम दिमाग़ खराब मत करो, मैं पहले ही परेशान हूँ कि वो भी यही पूछेगी!
******************************************
डॉक्टर:- आप का और आपकी वाइफ का ब्लड ग्रूप एक ही है?
पति होगा, ज़रूर होगा; 25 साल से मेरा खून जो पी रही है...
******************************************
एक साहेबजी घबराए हुए आए और बीवी से बोले:- “बेगम, आज मैं ऑफीस से आ रहा था की रास्ते में एक गधा…!”
इतने में उनकी बच्ची बोल उठी:- “मम्मी, श्याम ने मेरी गुड़िया तोड़ दी है.”
पति ने फिर कहना शुरू किया “हाँ तो बेगम, मैं कह रहा था की रास्ते में एक गधा…..!”
इतने में उनका लड़का बोला:- “मम्मी, रीता ने मेरी कार तोड़ दी है.”
बीवी घुस्से में आकर बोली:- “भगवान के लिए तुम सब चुप हो जाओ, मुझे पहले गधे की बात सुन लेने दो..!”
Pati Patni SMS Jokes in Hindi
पति घर पहुँचा तो पत्नी ने घोषणा की – मैने आज नौकरानी को निकाल दिया है !
पति उदास होकर – अरे, उसे एक मौका तो दिया होता !
पत्नी(पति से) – पर मैं आपको कोई मौका नही देना चाहती !
*************************************************
पति:- अगर तुम्हे कुछ हो गया तो में पागल हो जाउन्गा !
पत्नी:- दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति:- पागल का क्या है, कुछ भी कर सकता है !
*************************************************
एक आदमी साधु से बोला,
मेरी बीवी बहुत परेशन करती है, कोई उपाया बताइए ना साधू जी…
और फिर साधू गुस्से में बोले :- अबे साले, उपाया होता तो मैं साधु क्यूँ बनता..
Hindi Dirty jokes - hot Hindi jokes
एक बार एक आदमी को रास्ते में जाते हुए एक चिराग मिला.
उसको घिसने पे अंदर से एक जिन्न निकला और बोला:- “हुकाँ मेरे आका”
आदमी ख़ुश होते हुए बोला:- “मुझे 10 करोड़ रुपए, एक फरारी कार और कटरीना से शादी 5 मिनिट में करा दो!”
जिन्न गुस्से से:- “आका हुकुम करो, बकचोदी नही“
******************************
सुहाग रात को पति के अंदर घुसते ही बीवी ने अपना ब्लाउज उतार दिया.
पति ये देख कर बड़ा हैरान हुआ और बीवी से पूछा?
पति:- “अर्रे तुमने मेरे आते ही अपना ब्लाउज क्यू उतार दिया?”
बीवी शरमाते हुए:- “जी, आपकी भाभी ने कहा था, की जाते ही अपने पति को दूध ज़रूर पिला देना“
******************************
राज और उसकी नयी नयी बनी गर्लफ्रेंड रेस्टोरेंट में गये और खाने की टेबल पे बैठ गये.
साथी वाली टेबल पर एक शादी शुदा जोड़ा बैठा था, उसकी वाइफ ने मुर्गे की टाँग उठा के पति की प्लेट में रख दी.
ये देख कर अपना राज बिना सोचे समझे गर्लफ्रेंड को बोला.
राज:- “काश मेरी भी शादी हुई होती तो मेरी बीवी भी मुझे टांगे उठा उठा के देती“
Hindi Husband Wife Jokes
पत्नी : जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है...
पति: चिंता मत करो डार्लिंग! मैं जल्दी आ जाया करूँगा...
पत्नी: इसी बात का तो डर लगा रहता है..
****************************
पति: - आज सुबह ना जाने किसका मुह्न देखकर उठा था की दिन का खाना
नसीब नही हुआ.
पत्नी: - मेरी माने तो बेडरूम मे लगे आईने को हटा दो वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी.
****************************
थप्पड़ मारने पर नाराज़ पत्नी से पति बोला:-
"आदमी उसी को मारता है जिस से प्यार करता है."
पत्नी ने पति को 2 थप्पड़ मारे और
बोली:- "आप क्या समझते हैं मैं आपसे प्यार नही करती"
Pati Patni Hindi Jokes | Husband Wife Jokes
एक भिखारी- ओह सुंदरी ! अँधा हूँ. सवा पाँच रुपया दे दे..
पति पत्नी से बोला - दे दे, तुझे सुंदरी बोला है तो हर हाल में अँधा है...
**************************
पति - इस जीवन से मैं तंग आ गया हूँ! हे प्रभु मुझे उठा ले.
पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले.
पति - तो प्रभु, मैं अब अपनी मर्ज़ी वापिस लेता हूँ, तू इसकी ही सुन ले.
**************************
पत्नी:- अगर मैं गुम हो जाऊँ तो तुम क्या करोगे ?
पति:- मैं अख़बार मे इश्तेहार दूँगा.
पत्नी:- क्या लिखवाओगे?
पति:- "जिसको मिली उसी की"
Sexy hot jokes in hindi
एक आदमी अपनी नौकरानी से प्यार करते हुए बोला - तुम तो मेरी बीबी से भी मीठी हो.
नौकरानी ने कहा - मुझे पता है.
आदमी बोला- कैसे पता है.
नौकरानी बोली - आपका ड्राइवर भी यही बोलता है.
****************************
80 साल का बूढ़ा आदमी डॉक्टर से बोला- डॉक्टर साब मेरी 20 साल की बीबी प्रेग्नेंट है. मैं बहुत खुश हू. कोई सलाह मेरे लिए.
डॉक्टर:- ठीक है. एक किस्सा सुनो. एक शिकारी शिकार पे जाता ही लेकिन ग़लती से बंदूक की जगह छाता ले जाता है. जंगल में सामने से एक शेर आजाता है. शिकारी छाता निकाल के गोली चला देता ही शेर मर जाता ही .
बूढ़ा आदमी:- इम्पॉसिब्ल, किसी और ने मारी होगी
डॉक्टर:- बिल्कुल सही!
****************************
पति और पत्नी ने सेक्स करने का एक कोड बनाया की - मशीन में कपड़े धोने है
रात में पति ने सेक्स के लिए कहा तो पत्नी नखरे दिखाने लगी. पति सो गया.
आधी रात में पत्नी का मूड बना तो बोली की चलो मशीन में कपड़े धोते हैं.
पति बोला - जब मैं कह रहा था तो नखरे दिखा रही थी. अब चुप चाप सो जाओ. मेने कपड़े हाथ से ही धो लिए हैं.
Marriage jokes - pati patni jokes hindi
पत्नी (पति से)- रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे।
पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त….1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।
पत्नी एक गन स्टोर में- जी मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर खरीदना है।
दुकानदार - जी आप अपने पति की पसंद बतायेंगी, यानि किस ब्रांड नेम का?
पत्नी - किसी भी कंपनी का चलेगा जी बस मेरा पति दो गोलियों में ही ढेर हो जाना चाहिये।
कोई अपनी बीवी का अन्तिम संस्कार करके घर जा रहा था की अचानक बिजली चमकी, बदल गरजे, जोर से बारिश शुरू हुई।
दुखी आदमी बोला: लगता है पहुंच गई।
कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी दिली ख्वाहिश है कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा- वो क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए…
पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त….1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।
************************
पत्नी एक गन स्टोर में- जी मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर खरीदना है।
दुकानदार - जी आप अपने पति की पसंद बतायेंगी, यानि किस ब्रांड नेम का?
पत्नी - किसी भी कंपनी का चलेगा जी बस मेरा पति दो गोलियों में ही ढेर हो जाना चाहिये।
************************
कोई अपनी बीवी का अन्तिम संस्कार करके घर जा रहा था की अचानक बिजली चमकी, बदल गरजे, जोर से बारिश शुरू हुई।
दुखी आदमी बोला: लगता है पहुंच गई।
************************
कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी दिली ख्वाहिश है कि तुम बड़े होकर वकील बनो।
बेटा- वो क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए…
Husband Wife Jokes in Hindi
पत्नी : एक बात बतानी है, मुझे मारोगे तो नहीं ,
पति : बोलो ,
पत्नी: मैं प्रेगनेंट हूं ,
पति : यह तो अच्छी खबर है,
पत्नी : शादी से पहले पापा को बताया था बहुत पिटाई हुई थी
बीवी : भगवान जब दिमाग बांट रहे थे तब तुम कहां थे .
पति : मैं तुम्हारे साथ शादी के फेरे ले रहा था.
पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले।
पतिः युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो?
पत्नीः ठीक है, नहीं रोकूँगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे
पति : बोलो ,
पत्नी: मैं प्रेगनेंट हूं ,
पति : यह तो अच्छी खबर है,
पत्नी : शादी से पहले पापा को बताया था बहुत पिटाई हुई थी
************************
बीवी : भगवान जब दिमाग बांट रहे थे तब तुम कहां थे .
पति : मैं तुम्हारे साथ शादी के फेरे ले रहा था.
************************
पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले।
पतिः युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो?
पत्नीः ठीक है, नहीं रोकूँगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे
0 comments:
Post a Comment