Thursday, 29 March 2012

Birthday Shayari



Birthday Shayari are for wishing friends, sisters, brother and parents on their janamdin fir a happy, healthy and prosperous life.
To Brother 

हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये ख़ास दिन,

हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,

फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको.



खुशियों का एक संसार लेके आएँगे,

पतझड़ में भी बहार लेके आएँगे,

जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,

जिंदगी से साँसे उधर लेके आएँगे



मोतियाँ, बेला, फूल, कलियाँ,

देखो यारों सब तो हैं ना,

आज तुम्हारी सालगिरह है,

देखो हम को याद तो है ना!”

हॅपी बर्त दे ब्रदर 
हिन्दी 

खुशी से बीते हर दिन

हर रात सुहानी रात हो.

जिस तरफ आपके कदम पड़े

वहाँ फुलो की बरसात हो.

हॅपी बर्तडे.



सुगंधित हो जीवन तुम्हारा

तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा

सूभ दिन ये आए आपके जेवन में हज़ार बार

और हम आपको “जन्मदिन मुबारक” कहते रहें हर बार.



हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ

हम और तुम मिलकर होंगे कभी ना जुड़ा

जीवन भर साथ देंगे अपना है यह वादा

तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है यह इरादा



आ तेरी उमर मैं लिख डू चाँद सितारो से,

तेरा जानम दिन मैं मनौ फूलों से बहारों से,

हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आऊँ,

सजाो यह महफ़िल मैं हर हसीन नज़ारों से 
To Sister 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,

और मिले खुशियों का जहाँ आपको,

जब अगर आप माँगे आस्मा का एक तारा,

तो भगवान देदे सारा आस्मा आपको.

हॅपी बर्त दे!



दुआ करते हैं हम सर झुका के,

आप अपनी मंज़िल को पाए.

अगर आपकी राहों मे कभी अंधेरा आए,

तो रोशनी के लिए खुदा हुमको जलाए



फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,

हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में.

कदम कदम पर मिले खुशी की बाहर आपको,

दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको.

जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनायें



यही दुआ करता हू खुदा से,

आपकी ज़िंदीगई में कोई गम ना हो,

जनमदिन पेर मिले हज़ारो ख़ुसीयन,

चाहे उनमे शामिल हम ना हो 
Birthday Shayari 

फूल बनकर मुसकराना ज़िंदगी,

मुस्कारके गुम भूलना ज़िंदगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी



खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इश्स दिन के लिए

जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए

ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था

शायद जन्मदिन है तुम्हारा इश्स लिए

मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए

दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस क लिए



आ तेरी उमर में लिख डू चाँद सितारो से

तेरा जानम दिन में मनौ फोअलो से बहारो से

हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले अओ

सजाो यह महफ़िल में हर हसीन नज़ारो से



हर पल ने कहा एक पल से

पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ

पल भर का साथ कुछ ऐसा हो

की हर पल तुम ही याद आओ



खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए,

जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए,

ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था,

शायद जनमदिन है तुम्हारा इस लिए,

मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए,

दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए.



उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,

खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको,

हम तो कुछ देने के काबिल नही है,

देने वाला हज़ार खुशियाँ दे आपको!

हॅपी बर्त दे



हम आपके जनमदिन पर देते हैं यह दुआ

हम और तुम मिलकर, होंगे कभी ना जुड़ा

जीवन भर साथ देंगे अपना हे ये वादा

तुज पर अपनी जान भी देंगे, अपना हे ये इरादा



एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सूब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से.



अगर याद तुमको ना रहे अपना जनमदिन,

चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इंबॉक्ष हार्डिन,

मैं कभी ना भूलूंगा अपने यार का जनमदिन,

चाहे वो हो मेरा आख़िरी दिन, आपको ज़रूर मेरा यह म्स्ग.

मिलेगा, जिसपे लिखा होगा ”मुबारक हो आपको आपका जंदीन 
Collection 

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए

जिस दिन तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए

ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था

शायद जनमदिन है तुम्हारा इस लिए

मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उमर के लिए

दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए





अपने यार को क्या तोहफा डू.

तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब डू

अपने यार को क्या तोहफा डू

कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब डू





के तेरे जानम दिन पर

खुदा पाक!

तुझे हू सूब कुछ आता करे

जिस की तम्मानना तेरे दिल ने की,

हर हू खुआिश जो तेरे लबों पर

मचलती हो

पूरी हो!

और तेरी यह रोशन अंखाईं सदा चमकान

तेरी Mआसूम मुस्कुराहट

सदा तेरे लबों का मेहवार हो

खुशियूं से तेरा दामन हमीषा भरा रहे

और खुदा पाक!

तेरी उमेर दराज़ कराईं 
To Lover 

आ तेरी उमर में लिख डू चाँद सितारो से

तेरा जानम दिन में मनौ फोअलो से बहारो से

हर एक खूबसूरती दुनिया से में ले अओ

सजाो यह महफ़िल में हर हसीन नज़ारो से



तोहफा-ए-दिल दे डू या दे डू चाँद तारे

जानम दिन पे तुझे क्या डू यह पूछे मुझ से सारे

ज़िंदगी तेरे नाम कर डू भी तो कम है

दामन में भर डू हर पल खुशी का में तुम्हारे



फूलों की सुगंध से सुगंधित हो जीवन तुम्हारा

तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा

उम्र आपकी हो सूरज जैसी

याद रखे जिसे हमेशा दुनिया

जन्मदिन में आप महफ़िल सजायें आप ऐसी

सूभ दिन ये आए आपके जेवन में हज़ार बार

और हम आपको “आनमदिन मुबारक” कहते रहें हर बार 
Janamdin 

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इश्स दिन के लिए

जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए

ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था

शायद जन्मदिन है तुम्हारा इश्स लिए

मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए

दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस के लिए



अगर याद तुमको ना रहे अपना जन्मदिन

चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल का इंबॉक्ष हार्डिन

मैं कभी ना भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन

चाहे वो हो मेरा आखरी दिन

आपको ज़रूर मेरा यह म्स्ग. मिलेगा

जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जंदीन”



ज़रूर तुमको किसीने दिल से पुकारा होगा,

एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा,

मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन,

खुदा ने जब ज़मीन पर तुमको उतरा होगा.

जन्मदिन मुबारक!



ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आई

हम ने कितने प्यार से जानम दिन की महफिले सजाई

हर शमा पर नाम किक दिया दोस्ती का

इस की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई 
To Husband 

हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,

जिससे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन.

वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,

फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जनमदिन



तुम्हारी इस अदा पे क्या जवाब डू,

अपने यार को क्या तोहफा डू.

कोई अछा सा फूल होता तो मँगवाता माली से,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब डू.

जन्मदिन मुबारक़ हो.



यह दिन यह महीना यह तारीख जब जब आई,

हम ने कितने प्यार से जानम दिन की महफ़िल सजाई,

हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,

इश्स की रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समाई.

जन्मदिन मुबारक़!



बहुत डोर है तुमसे, पर दिल तुमहरे पास है.

जिस्म पड़ा है यहा, पर रूह तुमहरे पास है.

जनमदिन है तुम्हारा, पर जशन हुमारे पास है.

जुड़ा है एक-दूसरे से हम, पर फिर भी तुम हुमारे पास हो और हम तुम्हारे पास है 
For Friend or Dost 

हर राह आसान हो,

हर राह पे खुशिया हो,

हर दिन खूबसूरत हो,

ऐसा ही पूरा जीवन हो,

यही हर दिन मेरी दुआ हो,

ऐसा ही तुम्हारा हर जनमदिन हो!



बार बार यह दिन आए,

बार बार यह दिल गाए,

तू जिए हज़ारो साल,

यही है मेरी आरज़ू,

हॅपी ब’दे तो योउ



आई है सुभह वो रोशनी लेके,

जैसे नये जोश की नयी किरण चमके,

विश्वास की लाउ सदा जलके रखना,

देगी अंधेरोन में रास्ता दिया बनके

हॅपी बिरतड़े 
To Friend 

खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इश्स दिन के लिए

जिस दुनिए तुम्हे धरती पे भेजा हमारे लिए

ना जाने क्यों मैं इंतेज़ार कर रहा था

शायद जन्मदिन है तुम्हारा इश्स लिए

मेरी हर एक दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए

दिल खुद जानता है तू ना हो धड़केगा किस क लिए 
Birthday SMS Shayari 

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,

हर घूम से आप अंजान रहें,

जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी,

हमशा आपके पास वो इंसान रहे 

0 comments:

Post a Comment